Ad Code

CashBean Se Loan Kaise Le In Hindi-Cashbean Se Loan Lene Ka Tarika

 

दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है CashBean loan app के बारे में ये App कितना लोन देती है। और उस लोन पर हमसे कितना ब्याज चार्ज करती हैं। CashBean 60000 loan कैसे लें। CashBean से लोन लेने के लिये कौन कौन से दस्ताबेज लगेंगे। CashBean app कितने समय के लिये लोन प्रोवाइड करती है। हम app से लोन ले कर क्या कर सकते हैं। तो चलिये रोज की तरह बिना देरी किये पोस्ट को सुरु करते हैं।

दोस्तों जब हम लोन लेने की सोचते हैं तब हम ये भी सोचते हैं कि मार्केट में बहुत सी लोन App हैं हम CashBean Loan App से ही क्यों लोन लें

हमारे एप्लीकेशन को जरूर डाउनलोड करे

निचे दिये गए लिंक पैर CLICK करें और हमारा ऐप Loan Guide को डाउनलोड करें

Download Now  

पर्सनल लोन क्या है?

एक व्यक्तिगत ऋण एक असुरक्षित (अर्थात संपार्श्विक के बिना) है, बहुउद्देश्यीय ऋण आमतौर पर अल्पकालिक धन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लिया जाता है। व्यक्तिगत ऋणों में आमतौर पर एक त्वरित अनुमोदन प्रक्रिया होती है, इसलिए यह बाजार में सबसे लोकप्रिय ऋणों में से एक है।

इसे भी पढ़ें – Early Salary App Se Loan Kaise Le – How To Apply Early Salary Loan

हम CashBean से ही लोन क्यों ले?

  1. CashBean loan app से लोन लेने पर ये app हमसे हमारी क्रेडिट हिस्ट्री नही मांगता।
  2. ये  app १००% ऑनलाइन है हमें कहीं जाने की कोई जरुरत नहीं है। बस एक मोबाइल फोन की मदद से लोन ले सकते हैं।
  3. CashBean app पूरे भारत में आसानी से लोन प्रोवाइड करती है।
  4. लोन अप्प्रूव होने के 5 मिनट के अंदर ही  अमाउंट आपके अकाउंट में आ जाता है।
  5. आपने जो लोन लिया है उसका उपयोग आप अपने हिसाब से कहीं भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Mobikwik Se Loan Kaise le – How To Apply MobiKwik Loan

CashBean से कौन – कौन लोन ले सकता है

  1. CashBean से लोन लेने के लिये आपकी उम्र 21 साल से ऊपर  होनी जरूरी है।
  2. आप के पास मंथली पैसे आने का साधन होना चाहिये जिससे आप लोन की भरपाई करेंगे।

इसे भी पढ़ें – KreditBee Loan Apply Online

CashBean App  से कितना लोन ले सकते हैं

CashBean Loan App से आपको 15,00 रू से लेकर 60,००० रू तक का लोन प्रोवाइड करती है। आप अपना लोन  91 दिनों से लेकर 120 दिनों में वापस भर सकते हैं इस लोन पर आपको 33% तक का ब्याज लगता है। और  CashBean लोन लेने के लिये आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होती जो लगभग 2,000 रू तक होती है। और इसके साथ आपको प्रोसेसिंग फीस का 18% की GST भी आपको देनी होगी।
 
 

CashBean से लोन के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में CashBean Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा
  • इसके बाद आपको अपने फ़ोन नंबर से इसमें रजिस्टर करना होगा।
  • फिर आपको अपने लोन अमाउंट को चुनना है आप कितना लोन लेना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी देनी होगी।
  • अब आपको CashBean की तरफ से एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा।
  • इसके बाद लोन लोन अप्प्रूव होते ही आपके बैंक खाते में आपका लोन अमाउंट आ जायेगा।

इसे भी पढ़ें – Paytm Se Loan Kaise Le Sakte Hain – पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन

CashBean loan कस्टमर केयर नंबर

कस्टमर केयर नंबर - 18005728088

कस्टमर केयर Email- contact@pcfinancial.​in

इसे भी पढ़ें – Salary Dost App Se Loan Kaise Le – How To Apply Salary Dost Loan

दोस्तों इस पोस्ट में हमने CashBean Loan App के बारे में जाना की इस ऐप्प से हम कैसे लोन ले सकते हैं, CashBean App कितना लोन प्रोवाइड करता हैं , इस App से लोन लेने के लिये कौन - कौन से दस्ताबेज लगेंगे ,ये App कितना ब्याज चार्ज चार्ज करता है , इस App से लोन लेने पर हमें कितना समय मिलता हैं लोन भरने के लिये , ये कंपनी कहाँ-कहाँ लोन प्रोवाइड करती है , मैं आशा  कि आपके सारे सवालों के जबाब इस पोस्ट में मिल गए होंगे अगर फिर भी कोई जबाब रह गया है तब आप Cashbean Loan App Customer Care Number पर कॉल करके पूछ सकते हैं या हमें कमेंट कर सकते हैं। और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.

इसे भी पढ़ें – हमारे दूसरे ब्लॉग पर जायें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu