दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि जब हम बाइक लेने के लिये शोरूम पर जायें तब हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये नहीं तो शोरूम वाले हमारे लगभग 4000 रु का चूना लगा देते हैं। और हमें पता भी नहीं चलता।
इसे भी पढ़ें – Salary Dost App Se Loan Kaise Le – How To Apply Salary Dost Loan
सबसे मजे की बात यह है कि एक शोरूम वाले ने मेरे साथ ऐसा ही किया और जब मै घर जाकर पैसे जोड़कर देखा तो मेरे लोन वाले ने चूना लगा दिया था। फिर मैंने उसकी कपम्प्लेन किया और मुझे मेरा पैसा एक हप्ते बाद मिल गया। सायद मेरे साथ ऐसा न होता तो मै इस बारे में कोई पोस्ट लिखता भी नहीं तो अब पोस्ट को शुरू करते हैं
हमारे एप्लीकेशन को जरूर डाउनलोड करे
निचे दिये गए लिंक पैर CLICK करें और हमारा ऐप Loan Guide को डाउनलोड करें
Download Now
Bike Loan लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें
अगर आप अपनी बाइक लोन पर लेने जा रहे हैं। तब यह जरूर ध्यान दे कि आपका फाइल चार्ज क्या लग रहा है क्यूंकि फाइल चार्ज के नाम पर लोन वाला आदमी आपसे ज्यादा पैसा ले लेता है और आपको अहसास भी नहीं हो पाता आपसे फाइनेंसर जो कि लोन कंपनी का आदमी होता है। वह पहले आपको 2000 रु -2500 रु तक का फाइल चार्ज बताता है और जब आप लोन लेने के लिये तैयार हो जाते हैं।
तब वही आदमी आपको अपनी बातों में उलझा कर कि आप इतनी डाउन पेमेंट कर दो तब आपके लोन पर लगने वाला ब्याज कम हो जायेगा। तब आप उसके कहने पर सोचते हैं कि ये सही बोल रहा है अगर मैं थोड़ा और पैसा मिला दूंगा तब मेरा ब्याज कम लगेगा लेकिन ऐसा कुछ वह करता नही और आप जो ज्यादा पेमेंट वह जमा करवाते हैं। उसमे से आधा शोरूम का मैनेजर खा लेता है और आधा लोन देने वाला वह आदमी।
Bike Loan मे File Charge के नाम पर फाइनेंसर हमसे कितना पैसा लेते हैं
फाइनेंसर हमसे फाइल चार्ज 2000 रु - 2500 रु बोलते हैं। लेकिन जब आप अपनी बाइक लेकर घर आते हो और फिर जोड़ते हो कि मेरा कितना पैसा इस बाइक को लेने में लगा तब पता चलता है कि आपने वहां ज्यादा पैसे दिए हैं और जब आप फोन करके अपने बाइक फाइनेंसर से पता करते हैं तब पता चलता है कि आपसे लगभग 4000 रु फाइल चार्ज के रूप में लिये गये हैं
तो जब भी बाइक लेने जाएँ तब यह बात जरूर ध्यान रखें। दोस्तों ये घटना मेरे साथ घट चुकी है इसलिए आज मैंने सोचा की मेरे जैसे कितने लोगों के साथ ऐसा होता होगा। जब आप लोन लेने के लिए फाइनेंसर से बात करते हैं तभी वह अपने दिमाक में यह बना लेता है कि इस कस्टमर से मुझे एक्स्ट्रा कितना लेना है।
Showroom वाले हमें बाइक के इन्शुरन्स में कैसे बेवकूफ बनाते हैं
हम Bajaj की 150 cc पल्सर का Example लेकर आपको समझा रहे हैं। माना हम Bajaj के शोरूम पर Pulser 150 cc बाइक लेने गये एक चार्ट दिखाया जाता है जिसमे बाइक का एक्सशोरूम प्राइस होता है और बाइक के इन्शुरन्स का प्राइस लिखा होता है जिसमे इन्शुरन्स का चार्ज लगभग 6250 रु के आस-पास लिखा होता है। जब हम बाइक खरीद लेते हैं उसके बाद हमें जो इन्शुरन्स की कॉपी मिलती है तब उसमे इन्शुरन्स का टोटल पैसा लगभग 4500 रु के आस-पास लिखा होता है।
Bike Loan और Insurance दोनो में शोरूम वाले हमसे कितना पैसा फालतू लेते हैं
LOAN और INSURANCE दोनों में लगभग शोरूम वाले हमसे लगभग 1500 रु - 2000 रु लोन मे और 1800 रु
इन्शुरन्स में फालतू ले लेते हैं और हमे पता भी नहीं चलता। लोन और इन्शुरन्स दोनों मिलाकर लगभग 3300 रु - 3800 रु हमारे फालतू लग जाते हैं।
आप जब भी बाइक लोन पर लें इन बातों का जरूर ध्यान दें अगर आपके इन्शुरन्स में भी ऐसा हो तब आप वहां जरूर बोलें और अपना बचा हुआ पैसा वापस लें।
मैंने अपनी बाइक लोन पर लिया था उसमे लोन में उन्होंने मुझसे 1500 रु ज्यादा ले लिया था। फिर मैंने लोन वाले आदमी की लोन कंपनी में कम्प्लेन किया उसके बाद उसने 1 हप्ते बाद मेरा 1500 रु वापस दे दिया था।
मैंने जो बाइक लिया था उसका इन्शुरन्स मैंने खुद कर लिया था क्योंकि मै एक इन्शुरन्स कंपनी में काम करता हूँ इस लिए मुझे ये पहले से पता था।
आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.
0 टिप्पणियाँ