आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आईसीआई बैंक आपको पर्सनल लोन देने के लिए तैयार हैं आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आई सी आई बैंक से लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे तो चलिए शुरू करते हैं
वैसे तो यह लोन salaried ओर सेल्फ employed दोनों के लिए उपलब्ध है । तो आइये सबसे पहले बात कर लेते है salaried लोगो के लिए -
इसके अतिरिक्त आप जिनके भी नाम पर ये लोन लेना चाहते है उसका cibil स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी आपको यहां से लोन मिल सकेगा।
दोस्तों यहां बैंक लोन देने से पहले यह भी चेक करती है कि आपने कहीं पहले से कोई लोन तो नहीं लिया है,यदि आपने लोन लिया है तो कब से लिया है और कितना लोन भर दिया है यह सब बैंक चेक करता है । साथ ही बैंक यह भी चेक करती है कि यदि आप अभी लोन लेते हैं तो क्या आप उसके रीपेमेंट समय पर पेमेंट कर पाएंगे कि नहीं । तो दोस्तों यह एलिजिबिलिटी प्रक्रिया है जो लोग सैलरी पर काम करते है।
आइए अब बात करते हैं उन लोगों की जो सेल्फ एंप्लोई हैं और इंस्टेंट लोन पाना चाहते हैं उनकी क्या एलिजिबिलिटी होनी-
पहले जानते है की Salaried को कोन से दस्तावेज देने होंगे –
₹ 50,000 से ₹ 25 लाख तक की ऋण राशि; ब्याज दर (10.5%* प्रति वर्ष से शुरू) ऋण अवधि (12 से 72* महीने तक)। चयन करने के बाद ,
अब बात करते है सेल्फ इमल्पोंये की उनको क्या दस्तावेज देने पड़ेंगे-
आप जो धनराशि इस एप्लीकेशन के जरिये Loan लेते है, उस पर आपको कम से कम 10.50% ब्याज Per Month लगेगा ।इस ब्याज की राशि इस बात पर निर्भर करती है, की आप कितनी राशि का loan लेते है । इसके इलावा आप जो धनराशि loan लेंगे उसका Tenure रेट 12 महीने से लेकर 72 महीने का होगा । इसका मतलब यह हुआ की आप जो राशि Loan लेते है उसको वापिस करने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 72 महीने तक का समय मिलेगा |
आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर 1860-120-7777 है। कॉल करने वाले इस नंबर पर डायल करके अपने ऋण विवरण या आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। किसी भी अनसुलझे प्रश्न के लिए, आप सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच 1800-200-3344 पर कॉल कर सकते हैं। (सोमवार से शुक्रवार तक)।
0 टिप्पणियाँ