Ad Code

ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Le

 

आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आईसीआई बैंक आपको पर्सनल लोन देने के लिए तैयार हैं आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आई सी आई बैंक से लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे तो चलिए शुरू करते हैं

ICICI Bank से कौन – कौन लोन ले सकता है?

वैसे तो यह लोन salaried ओर सेल्फ employed दोनों के लिए उपलब्ध है । तो आइये सबसे पहले बात कर लेते है salaried लोगो के लिए - 

  1. अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो आपकी उम्र 23 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक होनी चाहिए।
  2. जो लोन लेना चाहते है तो उनकी मासिक तनख्वाह ₹30,000 होनी चाहिए।
  3. आप जहाँ काम करते है वहा आप लगभग पिछले दो सालो से कार्यरत होने चाहिए।
  4. इसके अलावा आप जहा रह रहे है वहा पिछले एक साल से पक्के स्थाई हो।

इसके अतिरिक्त आप जिनके भी नाम पर ये लोन लेना चाहते है उसका cibil स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी आपको यहां से लोन मिल सकेगा।

दोस्तों यहां बैंक लोन देने से पहले यह भी चेक करती है कि आपने कहीं पहले से कोई लोन तो नहीं लिया है,यदि आपने लोन लिया है तो कब से लिया है और कितना लोन भर दिया है यह सब बैंक चेक करता है । साथ ही बैंक यह भी चेक करती है कि यदि आप अभी लोन लेते हैं तो क्या आप उसके रीपेमेंट समय पर पेमेंट कर पाएंगे कि नहीं । तो दोस्तों यह एलिजिबिलिटी प्रक्रिया है जो लोग सैलरी पर काम करते है।

आइए अब बात करते हैं उन लोगों की जो सेल्फ एंप्लोई हैं और इंस्टेंट लोन पाना चाहते हैं उनकी क्या एलिजिबिलिटी होनी-

  1. अगर आप सेल्फ एम्प्लोयी लोग है तो आपकी उम्र कम से कम 25 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए |
  2. साथ ही यहां आपका सालाना Turn Over 15 लाख रूपए होना चाहिए तभी आपको पर्सनल लोन मिल सकेगा |
  3. साथ ही बैंक आपकी प्रॉफिट भी चैक करती है जो दो लाख रूपए से ज्यादा होना चाहिए ।
  4. यहां आपका बिज़नेस Stability भी check किया जाएगा जो पांच साल के होना चाहिए ।
  5. साथ ही आपका Account एक साल पुराना होना चाहिए ।

Phonepe Loan Kaise Milta Hai

Documents required For ICICI bank Personal Loan?

पहले जानते है की Salaried को कोन से दस्तावेज देने होंगे –

  1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  2. ID प्रूफ के रूप मे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि
  3. एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना आधार कार्ड ओर पैन कार्ड दे सकते है ।
  4. साथ ही आपको यहां पिछली तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट भी देनी पड़ती है ।
  5.  आपको पिछली तीन महीने की सैलरी स्लिप भी देनी होगी ।

ICICI Bank Personal Loan Interest rate

₹ 50,000 से ₹ ​​25 लाख तक की ऋण राशि; ब्याज दर (10.5%* प्रति वर्ष से शुरू)  ऋण अवधि (12 से 72* महीने तक)। चयन करने के बाद ,

Salary Dost Loan Kaise Le

अब बात करते है सेल्फ इमल्पोंये की उनको क्या दस्तावेज देने पड़ेंगे-

  1. ID प्रूफ के रूप मे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि
  2. एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना आधार कार्ड ओर पैन कार्ड दे सकते है ।
  3. आपको पिछले दो साल का इनकम रिटर्न्स देना होगा ।
  4. साथ ही आपको यहां पिछली तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट भी देनी पड़ती है ।
  5. आपको अपना ऑफिस का एड्रेस भी देना होगा |
  6.  बताना होता है कि आप कितने सालो से कम कर रे है ।

Paytm Se Loan Kaise Le

ब्याज और समय कितना मिलेगा?

आप जो धनराशि इस एप्लीकेशन के जरिये Loan लेते है, उस पर आपको कम से कम 10.50% ब्याज Per Month लगेगा ।इस ब्याज की राशि इस बात पर निर्भर करती है, की आप कितनी राशि का loan लेते है । इसके इलावा आप जो धनराशि loan लेंगे उसका Tenure रेट 12 महीने से लेकर 72 महीने का होगा । इसका मतलब यह हुआ की आप जो राशि Loan लेते है उसको वापिस करने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 72 महीने तक का समय मिलेगा |

Icici loan customer care

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर 1860-120-7777 है। कॉल करने वाले इस नंबर पर डायल करके अपने ऋण विवरण या आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। किसी भी अनसुलझे प्रश्न के लिए, आप सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच 1800-200-3344 पर कॉल कर सकते हैं। (सोमवार से शुक्रवार तक)।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu