Ad Code

कार बीमा क्या है-कार का बीमा करवाने से हमें क्या फायदा होता है

कार बीमा क्या है-कार का बीमा करवाने से हमें क्या फायदा होता है

दोस्तों आज की पोस्ट में हम जाने वाले हैं कि हम अपनी कार का इंश्योरेंस क्यों करवाते हैं, कार इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है,1st पार्टी बीमा और 3rd पार्टी बीमा क्या है, सर्वेयर कौन होता है और इसका क्या काम होता है बीमा करवाने से क्या-क्या फायदे होते हैं.

हमारे एप्लीकेशन को जरूर डाउनलोड करे।

निचे दिये गए लिंक पैर CLICK करें और हमारा ऐप Loan Guide को डाउनलोड करें

Download Now  

हम अपनी कार का बीमा क्यों करवाते हैं।

भबिष्य में होने वाली घटनाओं की  छतिपूर्ति के लिए हम अपनी कार का बीमा करवाते हैं। उदाहरण के लिए जैसे- रमेश ने अपनी कार का बीमा चोला मंडलम जनरल इन्शुरन्स कंपनी से करवाया और अपनी पालिसी कंपनी से ले लिया। रमेश ने अपनी कार का बीमा एक साल का करवाया था। अब रमेश एक दिन कहीं जा रहा था और पीछे से तेज ट्रक चालक आया और रमेश की कार में टक्कर मार दिया और टक्कर मरकर अपनी ट्रक लेकर भाग गया।

रमेश की कार में काफी नुकशान हो गया  अब रमेश ने अपनी पालिसी कार से निकाली और पालिसी में दिये गये कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। रमेश ने कस्टमर केयर से अपनी सारी बात बताई जो उसके साथ हुआ था। उसके बाद कस्टमर केयर ने उसकी पालिसी नंबर पूछा और उसका क्लेम दर्ज कर लिया और रमेश के मोबाइल पर क्लेम नंबर और सर्वेयर का मोबाइल नंबर SMS आ गया अब रमेश ने सर्वेयर से बात करके अपनी कार को सहीं करवा लिया और पैसे भी नहीं लगे।

 

सर्वेयर कौन होता है और इसका क्या हम होता है

सर्वेयर कंपनी द्वारा नियुक्त किया हुआ एक आदमी होता है। जो गाड़ी की दुर्घटना होने के बाद गाड़ी का सर्वे करता है और क्लेम प्रोसेस करता है। क्लेम आने के बाद  जब आप अपना क्लेम कस्टमर केयर से दर्ज करवा देते हैं। उसके बाद आपकी गाड़ी बनाने तक सारा काम सर्वेयर का होता है।
 
इसे भी पढ़ें – KreditBee Loan Apply Online

कार बीमा कितने प्रकार का  है

कार इन्शुरन्स 2 प्रकार का होता है - 1ST पार्टी और 3RD पार्टी आइये हम जानते हैं कि 1ST पार्टी और 3RD पार्टी में क्या अंतर होता है -
 

1ST  पार्टी बीमा में क्या - क्या कवर होता है।

1ST पार्टी बीमा में हमारी गाड़ी और सामने वाला दोनों कवर  होते है। मान लो रमेश ने अपनी कार का 1ST पार्टी बीमा करवा रखा है। और रमेश अपनी गाड़ी लेकर कहीं जा रहा था अचानक रमेश की गाड़ी के सामने एक ब्यक्ति आ गया जब तक रमेश कुछ समझ पता रमेश की गाड़ी उस ब्यक्ति से जाकर टकरा गयी और टकराने के बाद गाड़ी जाकर के खाई में गिर गई जब रमेश निकल कर आया और देखा कि जो व्यक्ति उसकी गाड़ी के नीचे आया था वह मर चुका है। और उसकी गाड़ी भी काफी ज्यादा डैमेज हो चुकी है। अब इस कंडीशन में बीमा कंपनी मरने वाले व्यक्ति का क्लेम पास करेगी और रमेश की गाड़ी का भी क्लेम पास करेगी इस तरह 1st पार्टी इन बीमा में हमारी गाड़ी और सामने वाला दोनों कबर होते हैं
 

3rd पार्टी बीमा में क्या - क्या कबर होता है।

3rd पार्टी बीमा में केवल सामने वाला खबर होता है। चलिये एकबार फिर से ऊपर वाला उदाहरण लेते हैं। मान लो रमेश ने अपनी कार का 1ST पार्टी बीमा करवा रखा है। और रमेश अपनी गाड़ी लेकर कहीं जा रहा था। अचानक रमेश की गाड़ी के सामने एक ब्यक्ति आ गया जब तक रमेश कुछ समझ पता रमेश की गाड़ी उस ब्यक्ति से जाकर टकरा गयी। और टकराने के बाद गाड़ी जाकर के खाई में गिर गई जब रमेश निकल कर आया और देखा कि जो व्यक्ति उसकी गाड़ी के नीचे आया था वह मर चुका है। और उसकी गाड़ी भी काफी ज्यादा डैमेज हो चुकी है। अब इस कंडीशन में बीमा कंपनी मरने वाले व्यक्ति का क्लेम पास करेगी और रमेश की गाड़ी का क्लेम नही पास होगा रमेश को अपनी गाड़ी खुद ही बनवानी पड़ेगी इस प्रकार 3RD पार्टी बीमा में केवल सामने वाला ही कवर होता है।
 

अगर आप अपनी कार का 1ST या 3RD पार्टी बीमा करवाना चाहते हैं।

अगर आप अपनी कार का  1ST या 3RD पार्टी बीमा करवाना चाहते हैं तो आप हमें अपनी कार की RC कॉपी और पुरानी पालिसी दोनों का फोटो Whatsapp करना होगा हमारा Whatsapp No . 8090717200 है। आपको बेस्ट डिस्काउंट देकर हम आपको आपके नंबर पर कोटेशन भेज देंगे अगर आप बीमा करवाना चाहेंगे तब आप को हम आपकी पालिसी बनाकर आपको एक लिंक भेज देंगे आप जैसे लिंक पर जाकर पेमेंट कर देंगे वैसे ही आपकी पालिसी आपके सामने पालिसी डाउनलोड करने के लिये आ जायेगी आप अपनी पालिसी कॉपी डाउनलोड कर हैं। पालिसी बनने के बाद हार्ड कॉपी आपके एड्रेस पर 7 -15 दिन के भीतर आ जायेगी।
 
 
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें आपको हमारे ब्लॉग पर लोन और इन्शुरन्स सम्बन्धी जानकारी मिलती रहेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu