आजकल किसी के जिंदगी का कोई भरोसा नही है। ( LIC Jeevan Umang Policy ) कि किसको कब क्या हो जाये आये दिन लोग एक्सीडेंट से मर रहे हैं। कभी सोचा है कि भगवान ना करे ऐसा हो। तो आपके पीछे बच्चे और आपकी फैमिली क्या करेगी वैसे भी लोग (Corona) से परेशान चल रहे है।
और अगर इसी मे कभी किसी के साथ कुछ हो जाता है तो उसके परिवार का क्या होगा। इस लिये LIC जरूर करवा लेना चाहिये जो बहुत जरूरी है। तो चलिये इस प्लान के बारे मे जानते हैं।
इसे भी पढ़ें - स्वास्थ्य बीमा की क्या आवश्यकता है – स्वास्थ्य बीमा क्यों जरूरी है
LIC Insurance Policy:- जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं है, कब किसको पैसों की जरूरत पड़ जाए. इसलिए LIC समय समय पर ऐसी स्कीम्स लेकर आती रहती है जिससे आप अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. आज हम आपको एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके परिवार के लिए फायदे मंद साबित हो सकती है.
जीवन उमंग पॉलिसी कई मामलों में दूसरी स्कीम्स से अलग है. LIC Jeevan Umang Policy. यह एक एंडोमेंट प्लान है यह पॉलिसी लाइफ कवर के साथ-साथ मैच्योरिटी पर इकट्ठा रकम मिलती है. जब आपकी मैच्योरिटी पूरी हो जाती है तब उसके बाद फिक्स्ड इनकम हर साल आपके खाते में आएगी. दूसरी तरफ अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तब उस कंडीशन मे उसके नॉमिनी को इकट्ठा पैसा मिल जाता है इस स्कीम की एक और खास बात यह है कि इसमें 100 साल तक का कवरेज मिलता है.
इसे भी पढ़ें - Top 10 health insurance companies in india 2021 – IRDA
अगर इस पॉलिसी को लेकर आप इस पालिसी में हर महीने 1302 रुपए का प्रीमियम जमा करवाते हैं, तो एक साल में आपको 15,298 रुपए जमा करवानी होती है. अगर इस पॉलिसी को 30 साल के लिये लिया जाये तो आपकी रकम बढ़कर लगभग 4.58 लाख रुपए हो जाती है. आपके द्वारा जमा की गयी रकम पर कंपनी आपको 31वें साल से 40 हजार रुपये हर साल का रिटर्न देना शुरू कर देती है. अगर आप 31 साल से 100 साल तक 40 हजार रूपये सालाना का रिटर्न लेते है तब आपको करीब 27.60 लाख रूपये की रकम मिल जाती है.
इसे भी पढ़ें - BharatPe Loan Kaise Le-How To Apply BharatPe loan
इस पॉलिसी के तहत अगर पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है या पॉलिसी धारक विकलांग हो जाता है तब उस कंडीशन में टर्म राइडर लाभ भी मिलता है. बाजार जोखिम से LIC Jeevan Umang Policy पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इस पॉलिसी पर LIC के मुनाफे और घाटे का प्रभाव जरूर पड़ता है. अगर आप टैक्स भरते हैं तब आपको टैक्स के सेक्शन 80C के तहत इस Policy को लेने पर टैक्स की छूट भी मिलती है. अगर कोई जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) का कोई प्लान लेना चाहता है तो उसे कम से कम 2 लाख रुपये का बीमा लेना होगा.
इसे भी पढ़ें - CASHe Loan App Se Loan Kaise Le-How To Apply CASHe Loan
दोस्तों आज हमने ऐलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के बारे में जाना। हमने जाना कि इस पॉलिसी को लेने का क्या फायदा हो सकता है। इस पॉलिसी को लेने के लिये हमें हर महीने कितना पैसा जमा करना पड़ेगा। LIC Jeevan Umang Policy लेने पर हमें आगे चलकर कितना रिटर्न मिलेगा। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर शेयर करें
0 टिप्पणियाँ