Ad Code

BharatPe Loan Kaise Le-How To Apply BharatPe loan

BharatPe-Loan-Kaise-Le-How-To-Apply-BharatPe-loan

दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है BharatPe Loan App के बारे में अगर आप भी इस App से लोन लेना चाहते हैं। तब इस पोस्ट को पूरा पढ़ें हम इस पोस्ट में जानेंगे की BharatPe Instant Personal Loan के लिये कैसे आवेदन करना है। हमारा ब्याज कितना लगेगा। हमें कितने दिनों के लिये ये App लोन प्रोवाइड करेगा तो चलिये अब पोस्ट को शुरू करते हैं।

हमारे एप्लीकेशन को जरूर डाउनलोड करें।

निचे दिये गए लिंक पैर CLICK करें और हमारा ऐप Loan Guide को डाउनलोड करें

Download Now  

BharatPe App क्या है?

BharatPe एक ऐसी एप्लीकेशन है। जिसका उपयोग करके हम अपना पैसा किसी को भी भेज सकते हैं। UPI  PAYMENT  के द्वारा। जैसे हम सब Phonepe, Bhim ,Paytm,Google Pay, आदि यूज करते हैं ठीक वैसे ही BharatPe भी ऐसी ही यूपीआई मनी ट्रांसफर एप्लीकेशन है जो भारत में लॉन्च किया गया है। हमारे देश में BharatPe का उपयोग ज्यादातर दुकानदार करते हैं। दुकानदार इसका उपयोग उन कस्टमर के लिए करते हैं।

जो कस्टमर ऑनलाइन QR की मदद से अपना पेमेंट दुकानदार को देना चाहते हैं।  या कभी-कभी कस्टमर के पास नगद का होने के कारण भी कस्टमर ATM मशीन ढूंढ़ने से ज्यादा आसान इस App का उपयोग करके दुकानदार का पेमेंट कर देते हैं। और ये App - Phonepe, Bhim ,Paytm,Google Pay, आदि सभी से पेमेंट कलेक्ट कर लेता है।

इसका उपयोग करने के लिये जरुरी नहीं है कि आपके पास BharatPe App हो। इस App में एक खाश बात और है।  कि अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना कहते हैं। तो इनका एक Swip मशीन भी होता है जिससे पेमेंट करने पर आपको एक्स्ट्रा चार्जेस नहीं देना होता है।

ये App अपने मर्चेंट दुकानदारों के लिये  2000 रु से लेकर 700000 रु तक के लोन को भी ऑफर करता है जिसे लेकर दुकानदार अपने बिज़नेस को और बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें - CASHe Loan App Se Loan कैसे लें

BharatPe Loan लेने के लिए क्या Eligibility चाहिये?

  1. BharatPe App से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21-60 साल के बीच होनी चाहिये।
  2. आपकी इनकम भी अच्छी होनी चाहिये ।
  3. आप का आधार कार्ड होना चाहिये ।
  4. पैनकार्ड होना चाहिये।
  5. आपकी बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिये।

इसे भी पढ़ें – Salary Dost App Se Loan Kaise Le – How To Apply Salary Dost Loan

BharatPe से हम कितना लोन ले सकते है?

BharatPe से हम 10,000 रु से लेकर 7,00,000 रु तक के पर्सनल लोन के लिये बैठे आबेदन कर सकते हैं। अगर सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको 700000 रु का भी लोन मिल सकता है।

अब निचे हम लोग जानेंगे कि BharatPe से लोन लेने के लिये हमे प्रोसेसिंग फीस क्या देनी होगी, इंटेरेस्ट क्या लगेगा, और लोन हमे कितने दिनों के लिये मिलेगा।

इसे भी पढ़ें – KreditBee Loan Apply Online

BharatPe Instant Loan Interest Rate क्या है

BharatPe Loan एप्लीकेशन में अगर आप लोन लेने जा रहे है। तब आपको पता होना चाहिये कि भारतपे एक ऐसा App है जिसकी मदद से हम अपनी पेमेंट करते हैं। किसी भी दुकान शॉप में समान लेकर हम BharatPe एप्लीकेशन से पेमेंट दुकानदार को दे सकते हैं । तो BharatPe एक मर्चेंट्स के लिए ज्यादा यूज होता है । लेकिन आज की पोस्ट में हम BharatPe Loan के बारे में बात कर रहे हैं। हमें 7,00,000 रु तक का Instant  वह भी मोबाइल के द्वारा मिल जाता है। तो BharatPe Instant Loan को लेने के लिये ब्याज कितना लगता है यह सभी का मन में चल रहा होता है BharatPe Loan लेने के लिये जो ब्याज हमे में देना पड़ता है वह 21% से लेकर 36% तक सलाना ब्याज होता है।

चलिये अब हम बात करते हैं कि BharatPe App Se Loan के लिये आवेदन कैसे करना है और इसके लिये हमे क्या करना पड़ेगा । उससे पहले हम बताना चाहेंगे BharatPe Loan के लिये कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज हैं जिनकी जरूरत हमें पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें – Early Salary App Se Loan Kaise Le – How To Apply Early Salary Loan

BharatPe Loan कितने दिनों के लिये हम ले सकते है?

BharatPe Loan को हम कितने दिनों में वापस चुकाना होगा। तो इस लोन को हम बता दे कि आपको 2 महीने से लेकर 18 महीना तक का ये Application समय देती है।

इसे भी पढ़ें – Phonepe Loan Kaise Milta Hai – How To Apply PhonePay Loan

BharatPe से Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

इस App से लोन लेने के लिये हमें फोटो ,आधारकार्ड, पैन कार्ड , वोटर कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप आदि की जरुरत पड़ती है।  BharatPe Loan App  से पर्सनल लोन लेने लिये।

इसे भी पढ़ें – Paytm Se Loan Kaise Le Sakte Hain – पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन

BharatPe Loan लेने के लिये Processing Fees कितनी लगेगी?

इस App की प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो 0% से लेकर 2% तक की प्रोसेसिंग फीस लग सकती है। आपकी जो भी प्रोसेसिंग फीस लगेगी वो आपके में से काट ली जाएगी।

इसे भी पढ़ें – Avail Finance Se Loan Kaise Le

BharatPe Loan के लिये Apply कैसे करें?

  1. भारत पे लोन का आवेदन करने के लिये सबसे पहले प्ले स्टोर से BharatPe एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
  2. उसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को वहां सबमिट करके एक रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेना है।
  3.  इसके बाद  भारत पे कंपनी की तरफ से आपके एप्लीकेशन को अच्छे से चेक करने के बाद आपकी सारे डाक्यूमेंट्स दस्तावेज को देखने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपकी लोन की स्थिति दिखाई देता है।
  4.  जैसी आपको अपना लोन अप्रूवल मिल जाता है तो उस पैसों को अपने बैंक खाते में तुरंत ट्रांसफर करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Navi App Se Loan Kaise Le-How To Apply Navi Loan

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने Bharatpe Loan App के बारे में जाना ,हमने जाना कि BharatPe Marchents को ही लोन प्रोवाइड करता है ,अगर आप BharatPe कंपनी के मर्चेंट्स तभी आपको BharatPe Instant Personal Loan मिल सकता है। हमने जाना कि इस App से लोन लेने के लिये हमें क्या करना होगा कौन-कौन से दस्ताबेज लगेंगे। क्या इंटरेस्ट होगा। हमने सारी चीजों को पोस्ट में कवर किया है अगर आपको कोई और जानकरी चाहिये तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

अगर आप मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट हैं तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu