दोस्तों आज की पोस्ट में हम LIC द्वारा पेश की गयी एक नयी पॉलिसी के बारे में जानेंगे।आज जो प्लान एल आईसी ने पेश किया है उस प्लान का नाम Arogya Rakshak है। LIC समय-समय पर हमारे लिये एक से एक अच्छा प्लान लेकर आती रहती है और LIC जो भी प्लान लेकर आती है वह ONE OF THE BEST प्लान होता है। जिस प्लान को कोई भी कंपनी उस प्रीमियम में नहीं दे पाती तो चलिये हम ज्यादा देर न करते हुये LIC के प्लान की तरफ चलते हैं।
हमारे एप्लीकेशन को जरूर डाउनलोड करें।
निचे दिये गए लिंक पैर CLICK करें और हमारा ऐप Loan Guide को डाउनलोड करें
Download Now
Arogya Rakshak पॉलिसी कैसे काम करती है?
भारतीय जीवन बीमा निगम ( एल आईसी ) ने आज एक नयी पॉलिसी पेश की है जिसका नाम Arogya Rakshak है जो नियमित प्रीमियम व्यक्तिगत स्वास्थ बीमा योजना है। LIC ने इस योजना को आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने और बीमित व्यक्ति और उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिये पेश किया है।
इसे भी पढ़ें – LIC Jeevan Umang Policy–1302 रुपए महीने के निवेश पर होगी 27 लाख से ज्यादा की बचत
Arogya Rakshak पॉलिसी का भुगतान का क्या तरीका है?
यह भुगतान के तरीके के मामले में और स्वास्थ बीमा योजना से अलग है। जबकि बाद में होने वाले वास्तिवक खर्च की प्रतिपूर्ति करता है। यह पॉलिसी वास्तिविक चिकित्सा लागतों की परवाह किये बिना एकमुक्त लाभ का भुगतान करती है।
यह योजना भी एक comprehensive योजना नही है क्योंकि यह कुछ निर्दिष्ट स्वास्थ जोखिमों के खिलाफ काम करती है।
Arogya Rakshak पॉलिसी को किस उम्र के लोग ले सकते हैं?
कोई व्यक्ति , व्यक्ति के साथ - साथ फैमिली फ्लोटर के आधार पर भी प्लान खरीद सकता है। यह 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के प्रमुख बीमित पति/पत्नी माता -पिता और 91 दिन से 20 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये उपलब्ध है।
मूल बीमाधराक पति या पत्नी और माता पिता के लिये कवर अवधि 80 वर्ष तक उपलब्ध है। जबकि यह पॉलिसी बच्चों के मामले में केवल 25 वर्ष की आयु तक ही उपलब्ध है।
Arogya Rakshak पॉलिसी कैसे काम करती है?
यह पॉलिसी एक ऐसी सुबिधा के साथ आती है जो ऑटो स्टेप-अप लाभ के माध्यम से स्वचालित रूप से समय के साथ सारे स्वास्थ कवर को बढाती है।
यदि Arogya Rakshak पॉलिसी में एक से अधिक व्यक्ति को कवर करवाते हैं तो क्या फायदा मिलेगा?
यदि आप इस पॉलिसी में एक से अधिक व्यक्ति को कवर करवाते है तो यह पॉलिसी अन्य बीमित व्यक्त्तियों के लिये मूल व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु मामले में प्रीमियम छूट प्रदान करती है। अर्थात पॉलिसी की शुरुआत में पॉलिसीधारक। यह कुछ प्रमुख सर्जिकल लाभों के लिए श्रेणी I या श्रेणी II के अंतर्गत आने वाली किसी भी बीमित सर्जरी की स्थिति में एक वर्ष के लिए प्रीमियम छूट लाभ भी प्रदान करता है।
इसके अलांवा, पॉलिसी एम्बुलेंस और स्वास्थ्य जांच लाभ प्रदान करती है।
Arogya Rakshak पॉलिसी में और क्या बेनिफिट मिलता है?
एलआईसी के न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर और एलआईसी के एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर जैसे प्लान के तहत वैकल्पिक राइडर्स उपलब्ध हैं।
Conclusion
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने LIC की Arogya Rakshak पॉलिसी बारे में जाना। हमने जाना कि पॉलिसी कैसे काम करती है। पॉलिसी के भुगतान का क्या तरीका है। इस पॉलिसी को किस उम्र के लोग ले सकते हैं। ये पॉलिसी कैसे काम करती है और भी बहुत कुछ
अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने Whatsapp ग्रुप में जरूर शेयर करें जिससे और लोगों को भी इस पॉलिसी के बारे में पता चल सके।
0 टिप्पणियाँ