Ad Code

खुशखबरी! किसान अब बिना गारंटी ले सकेंगे 1.60 लाख का लोन, जानिए कैसे उठाएं फायदा

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसान अधिकतम 3 लाख रुपये तक की राशी गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी पालन के लिए मिलेगी. इसमें 1.60 लाख रुपये तक की राशी लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी.

good-news-farmers-will-now-be-able-to-take-a-loan-of-1-60-lakh-without-guarantee-know-how-to-take-advantage


किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu kisan credit card scheme) शुरू की गई है. पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शर्तें मोदी सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम की तरह है. इस स्कीम के तहत अधिकतम 3 लाख रुपये तक की राशी गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी पालन के लिए मिलेगी. इसमें 1.60 लाख रुपये तक की राशी लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी.
बैंकर्स कमेटी द्वारा सरकार को आश्वासन दिया गया है कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सभी पात्र आवेदकों को दिया जायेगा. इस योजना की जानकारी के लिए सभी बैंकोंद्वारा शिविरों का आयोजन भी किया जाना चाहिए. पशु चिकित्सक पशु अस्पतालों में विशेष होर्डिंग लगा कर योजना की जानकारी देनी होगी. प्रदेश में लगभग 16 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके पास दूध देने वाले पशु हैं और इनकी टैगिंग की जा रही है.

गाय, भैंस के लिए कितनी राशी मिलेगी?


गाय के लिए 40,783 रुपए की राशी देने का प्रावधान है.
भैंस के लिए 60,249 रुपए की राशी मिलेगी. यह प्रति भैंस होगी.
भेड़ बकरी के लिए 4063 रुपये की राशी मिलेगी.
मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए का लोन दिया जाएगा.

कार्ड अप्लाई करने के लिए किन-किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी?

आवेदक कर्ता हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड.
मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत पड़ेगी 

कितना ब्याज लगेगा?


बैंकों द्वारा आमतौर पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन उपलब्ध करवाया जाता है.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पशुपालकों को केवल 4 प्रतिशत ब्याज देना होगा.
3 प्रतिशत की छूट केंद्र सरकार की ओर से देने का प्रावधान है.
ऋण राशि अधिकतम 3 लाख रुपए तक होगी.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?


हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत Pashu Credit Card बनवाना चाहते हैं उन्हें अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना पड़ेगा.
आपको आवेदन करने के लिए अबसे पहले अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को लेकर बैंक जाना होगा. वहां अप्लीकेशन फार्म भरना पड़ेगा.
आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको केवाईसी करवाना होगा. केवाईसी के लिए किसानों को आधार कार्ड (Aadhaar card), पैन कार्ड (Pan card), वोटर आईडी कार्ड (Voter id card) व पासपोर्ट साइज फोटो देना पड़ेगा.
पशुधन क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक की तरफ से केवाईसी होने और आवेदन फॉर्म वेरीफिकेशन  के बाद 1 महीने के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें

 Early Salary App Se Loan Kaise Le – How To Apply Early Salary Loan

 Mobikwik Se Loan Kaise le – How To Apply MobiKwik Loan

 Phonepe Loan Kaise Milta Hai – How To Apply PhonePay Loan

 Paytm Se Loan Kaise Le Sakte Hain – पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu