ICICI Bank Car Loan
- कार के ऑन रोड प्राइस की 100% फाइनेंसिंग.
- 3500-8500 रुपये की प्रोसेसिंग फीस. कार सेग्मेंट के ऊपर डिपेंड.
- आईसीआईआई बैंक 12-35 महीने के लिए 9.85 फीसदी और 36-84 महीने की अवधि के लिए 7.9-8.80 फीसदी सालाना की दर से कार लोन उपलब्ध कराता है.
इसे भी पढ़ें – Mobikwik Se Loan Kaise le – How To Apply MobiKwik Loan
SBI Car Loan
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सबसे सस्ती दरों पर कार लोन उपलब्ध करा रहा है.
- योनो ऐप के जरिए कार लोन के लिए आवेदन करने पर 7.5% की दर से लोन मिल सकता है और कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी.
- योनो ऐप से आवेदन न करने पर 7.75-8.45 फीसदी सालाना की दर से लोन मिलता है और लोन राशि के 0.4% (जीएसटी अलग) प्रोसेसिंग फीस देनी होती है, न्यूनतम 1 हजार वअधिकतम 7500 रुपये, जीएसटी अतिरिक्त.
- एसबीआई ऑन रोड प्राइस पर 90% तक फाइनेंस उपलब्ध कराती है और ब्याज हर दिन घटते बैलेंस पर कैलकुलेट कि जाता है.
- 7 साल तक का रीपेमेंट समय मिलता है.
इसे भी पढ़ें – KreditBee Loan Apply Online
Bank Of Baroda Car Loan
- बैंक ऑफ बड़ौदा भी कार के ऑन रोड का 90% फाइनेंस करता है.
- मैक्सिमम लोन टेन्योर 7 साल है.
- हर दिन घटते अमाउंट पर इंटेरेंस्ट कैलकुलेट किया जाता है.
- कार लोन के 0.5 फीसदी प्रोसेसिंग फीस लगती है. अधिकतम 10 हजार रू की प्रोसेसिंग फीस है.
- कार लोन की ब्याज दर 7.25% से 10.1% सालाना तक है.
- अधिकतम लोन राशि: 1 करोड़ रुपये.
इसे भी पढ़ें – Phonepe Loan Kaise Milta Hai – How To Apply PhonePay Loan
Canara Bank Car Loan
- केनरा बैंक सेंट्रल/स्टेट/गवर्नमेंट/ऑटोनॉमस बॉडीज/पीएसयूज कर्मियों के लिए 25 लाख तक की कार के लिए 90% और इससे महंगी कारों के लिए 80% तक फाइनेंस करता है. अन्य कर्मियों के लिए 10 लाख तक की कार के लिए 90% ,10-25 लाख की कार के लिए 85% और 25 लाख से अधिक की कार के लिए 80% फाइनेंस उपलब्ध कराता है.
- इंटेरेस्ट रेट: 7.3% से 9.9%.
- रीपेमेंट टेन्योर: 84 महीना.
- प्रोसेसिंग फीस: लोन अमाउंट का 0.25%, न्यूनतम 1 हजार रुपये और अधिकतम 5 हजार रुपये.
इसे भी पढ़ें – Paytm Se Loan Kaise Le Sakte Hain – पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन
कार लोन के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- पिछले छह महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- पहचान प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईटी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि)
- एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल या लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी इत्यादि)
- आय प्रमाण पत्र सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
- पिछले दो साल का आईटी रिटर्न्स या फॉर्म 16
- नॉन-सैलरीड/प्रोफेशनल/कारोबारी के मामले में ऑडिटेड बैलेंस शीट, दो साल का प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट, शॉप एंड एस्टैबलिशमेंट सर्टिफिकेट/ सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट/एसएसआई रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट/कॉपी ऑफ पार्टनरशिप
- कृषि लोगों के मामले में फोटो लगी हुई खसरा/चिट्टा (जिसमें क्रॉपिंग पैटर्न दिया हो)-पट्टा/खतौनी (लैंड होल्डिंग दी हो). जमीन फ्री होल्ड बेसिस पर होना चाहिए और ओनरशिप प्रूफ लोन लेने वाले के नाम पर होना आवश्यक है.
Note: सभी जानकारियां इन बैंक की वेबसाइट से लिए गये हैं. जरूरी दस्तावेजों की दी हुई सूची में कुछ बैंक सभी डाक्यूमेंट्स मांगते हैं जैसेकि एड्रेस प्रूफ, आइडेंटिटी प्रूफ, आय प्रमाण पत्र.
0 टिप्पणियाँ