Ad Code

Navi App Se Loan Kaise Le-How To Apply Navi Loan

नवी (Navi Appliaction ) अपने ग्राहकों को इंस्टैंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loans) प्रदान करने के लिए अपना नवी लेंडिंग ऐप (Navi Lending App) आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है. यह ऐप मध्यम आय वर्ग वाले भारतीयों को ध्यान में रखकर पेश किया है, जो स्मार्टफोन को सहजता से इस्तेमाल करते हैं. नवी ऐप (Navi App) ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल और कॉन्टैएक्ट्लेस प्रक्रिया के जरिए 36 महीने तक की अवधि के लिए 5 लाख रुपए तक के इंस्टैंट लोन प्रदान करता है.

NAVI App से पर्सनल लोन कैसे ले

दोस्तो नवी एप्प से लोन लेने के लिए सबसे पहले नवी मोबाइल लोन एप्प को Playstore से इनस्टॉल करना पड़ेगा और उसके बाद आपको “NAVI Loan” एप्प से Loan Application भरना पड़ेगा । और आपको पर्सनल लोन 5 लाख तक आपके Eligibility के हिसाब से लोन मिल जाता है अधिकतम 5 लाख तक मिल सकता है । और बिज़नेस लोन 1.5 करोड़ तक आबेदन कर सकते है । NAVI लोन एप्प से लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना जरुरी है जिससे आप लोन का आबेदन करेंगे ।

  1. सबसे पहले PlayStore से “NAVI” लोन ऐप्प को इनस्टॉल करे ।
  2. अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें ।
  3. अब अपनी कुछ जानकारी आपको भरना है आप अपने आधार कार्ड से भर सकते हैं ।
  4. आप जैसे ही अपनी जानकारी भरते हैं आपको लोन राशि की लिमिट दिख जाती है ।
  5. लोन राशि और उसे भरने की समयसीमा को चुनिए और अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि का आबेदन करे ।
  6. यहां आपको दस्ताबेज के लिए आपकी आधार कार्ड , पैन कार्ड और सेल्फी अपलोड करे ।
  7. लोन Approve हो जाने के बाद आप आपकी लोन राशि को ऐप्प में अपना बैंक अकाउंट जोड़कर अपने अकाउंट में लें सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें - Mobikwik Se Loan Kaise le – How To Apply MobiKwik Loan

NAVI लोन Eligibility

  1. NAVI ऐप्प से लोन लेने के लिए आपको एक भारतीय होना जरुरी है ।
  2. आपकी उम्र 21 साल से ऊपर होनी चाहिये ।

इसे भी पढ़ें - KreditBee Loan Apply Online

दस्तावेज क्या क्या लेती Navi ऐप्प

NAVI इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प पर्सनल लोन और होम लोन प्रोवाइड करती है । इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिये आपको आधार कार्ड, पैनकार्ड और आपकी सेल्फी की जरुरत पडती है।

  1. आधार कार्ड ।
  2. पैन कार्ड ।

इसे भी पढ़ें - Phonepe Loan Kaise Milta Hai – How To Apply PhonePay Loan

NAVI लोन की कुछ जानकारी

  1. लोन राशि : 10,000 रुपय से 5,00,000 लाख रुपय तक
  2. समय सीमा : 3 महीने से 36 महीने तक 
  3. ब्याज दर : 16% से 30% सालाना ब्याज ।
  4. प्रोसेसिंग फीस : 2.5%

इसे भी पढ़ें - Paytm Se Loan Kaise Le Sakte Hain – पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन

NAVI Loan App की कुछ सुबिधा

  1. अधिकतम आप 5,00,000 तक का लोन ले सकते हैं ।
  2. लोन का पैसा तुरंत आपके खाते में ट्रांसफर हो जाता है ।
  3. कोई भी बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की जरूरत नही पडती है ।
  4. नवी लोन ऐप्प 100% पेपरलेस है।
  5. इंस्टेंट एलिजिबिलिटी चेक हो जाती है ।

इसे भी पढ़ें - Salary Dost App Se Loan Kaise Le – How To Apply Salary Dost Loan

नवी का मालिक कौन है?

सचिन बंसल

NAVI Loan App Customer Care Number

Customer Care No. +91 80108 33333 , 80108 33333
Email: help@navi.com

इसे भी पढ़ें - PaySense Personal Loan Apply Online – PaySense Loan Kaise Milta Hai

अगर आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर करें जिससे उन लोगों को घर बैठे आसानी से लोन मिल जाये। ज्यादा जानकारी के लिये आप नवी लोन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं www.navifinserv.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu