Ad Code

इंश्योरेंस कंपनियों ने 22 जून से अब तक 15.39 लाख कोरोना क्लेम सेटल किया

 Health Insurance

जनरल इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा 22 जून तक देशभर में 15 हजार करोड़ के 15.39 लाख कोरोना हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम सेटल किया है। इस बात की जानकारी भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण  ( आईआरडीए ) की ओर से दी गई है। आईआरडीए के एक अधिकारी ने बताया कि बीमा कंपनियों को इस समय कुल 19.11 लाख कोरोनावायरस क्लेम किए गए हैं। जिसमें से 80% क्लेम सेटल हो चुका है।

Mobikwik Se Loan Kaise le

आईआरडीए के कर्मचारी टीएल अला मेलु ने कहा देश भर में 22 जून तक मिले 19,11,384 कोरोनावायरस संबंधी क्लेम दर्ज किए गए हैं। जिसमें से 15,39,434 क्लेम को सेटल कर दिया गया है इस दावे से जाहिर होता है। कि अस्पताल में भर्ती हेल्थ इंश्योरेंस वाले दावे का निपटारा हो चुका है।

बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन कैसे लें

एसोचैम की ओर से आयोजित 13वें ग्लोबल इंश्योरेंस ई समिति को संबोधित करते हुए टीएल अलामेलु कहा कि जहां तक मृत्यु क्लेम से जुड़े क्लेम का संबंध है। उसमें करीब 55276 क्लेम मिले हैं इनमें से लगभग 88% यानी 48484 क्लेम के तहत 3593 करोड़ रुपए का क्लेम पहले ही पास कर दिया गया है।

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें

आईआरडीए के अधिकारी की बात माने तो लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने महामारी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया ऐसी कंपनियों ने साल 2020-21 में करीब 9% से 10% की बढ़ोतरी दर्ज की है।

आईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें

आईआरडीए अधिकारी ने बताया कि इस साल अप्रैल और मई के महीने में बीमा कंपनियों ने करीब 7% की बढ़ोतरी की है। उन्होंने बताया कि अगले 5 वर्षों में यह आसानी से 40 से 50% तक जा सकती है। अधिकारी ने बताया कि यदि स्थितियां सामान्य हो जाती तो यह उच्च वृद्धि हासिल कर पाएंगे और अगर स्थिति आज के जैसे बनी रहती है। तब बीमा कंपनियां करीब 25 से 30% की बढ़ोतरी हासिल कर पाएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu