मुख्यमंत्री योगी - आदित्यनाथ रविवार को सुबह सड़क मार्ग से गाजियाबाद से मेरठ पहुंचे। यहां इन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में किसानों व छात्रों को संबोधित किया। सीएम योगी ने मेरठ में 325 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिल्यांस किया। सीएम योगी संबोधन के दौरान अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यूपी में बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी की गई तो उनकी 'राम नाम सत्य' की यात्रा निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व केंद्रीय मंत्री बीके सिंह समेत कई और नेता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में अपराधियों को संदेश देते हुए कहा कि यूपी के बहन-बेटियों को अब डरने की जरुरत नहीं है। पुलिस को खुली छूट दे दी गई है, जो भी बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी करेगा। उसे किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मनचलों और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहन बेटियों के साथ छेड़खानी करने वाले अपनी हरकत से बाज नहीं आए तो उनकी 'राम नाम सत्य है' की यात्रा निकलना तय है।
0 टिप्पणियाँ